नर और मादा के
सहज आकर्षण
की मेरी परिभाषा
या आशा में से
किसी में नहीं थे तुम
मेरी कच्ची समझ अनुसार
तुम बस थोपे गए थे
मेरे बढ़ रहे शारीर से
मेरा बचपन
स्वाहा करने के लिए
लाये गए थे तुम
मेरा दूल्हा बना कर
ऐसा समझती थी मैं
कभी नहीं हुई आकर्षित
नर के प्रति हो कोई नारी जैसे
बस जब आता तुम पर
मुझे रहम आता था
प्रेम नहीं आता था
और मुझ पर शर्म आती थी
क्यों नाहक जिन्दा लाश
सी पड़ी हुई थी मैं
खुश रहने के नापाक
अभिनय में गड़ी हुई थी
कभी कभार
तेरे समर्पण को गले लगाती थी
वर्ना तुम में से तो
गंध अलग सी आती थी
तुम दया के पात्र रहे
मैं मित्र बनाती भी कैसे
पिंजरा तोड़ बस उड़ जाऊं
यही सोचती रहती थी
हर दिन मर मर कर काटा
मुझे बाप की पगड़ी ने डाटा
सास ससुर के लाड ने गम बाटा
फिर हालात को स्वीकर किया
तुम्हे नहीं बस प्यार दिया
नाटक था सच या दया सच्ची
इस नाटक में जन ली बच्ची
एक सांकल थी तैयार हुई
मेरे पाँव हाथ विकलांग हुए
फिर मन को भी लकवा मार गया
लकवे में लड़का जन्म दिया
तुमने जाना त्यौहार हुआ
अंब तन में भी लकवा फ़ैल गया
फिर समझोते पर बैठे तुम
जाना है जहाँ चली जाओ
मैं घर से इक दिन निकल गयी
मेरी छाती दूध छलक आया
मैं उलटे पेर चली आई
तुमने फिर भी था अपनाया
तब से मैं तेरे घर में रहती थी
जिसे घर अपना न कहती थी
सब कुछ मुझको आसान मिला
पर समय रहते न ज्ञान मिला
मैं अब तक रही खीजती तुम से
तुम्हारे सभो सवालो से
तुम तठस्थ रहे अपने स्तर पर
सहज आकर्षण
की मेरी परिभाषा
या आशा में से
किसी में नहीं थे तुम
मेरी कच्ची समझ अनुसार
तुम बस थोपे गए थे
मेरे बढ़ रहे शारीर से
मेरा बचपन
स्वाहा करने के लिए
लाये गए थे तुम
मेरा दूल्हा बना कर
ऐसा समझती थी मैं
कभी नहीं हुई आकर्षित
नर के प्रति हो कोई नारी जैसे
बस जब आता तुम पर
मुझे रहम आता था
प्रेम नहीं आता था
और मुझ पर शर्म आती थी
क्यों नाहक जिन्दा लाश
सी पड़ी हुई थी मैं
खुश रहने के नापाक
अभिनय में गड़ी हुई थी
कभी कभार
तेरे समर्पण को गले लगाती थी
वर्ना तुम में से तो
गंध अलग सी आती थी
तुम दया के पात्र रहे
मैं मित्र बनाती भी कैसे
पिंजरा तोड़ बस उड़ जाऊं
यही सोचती रहती थी
हर दिन मर मर कर काटा
मुझे बाप की पगड़ी ने डाटा
सास ससुर के लाड ने गम बाटा
फिर हालात को स्वीकर किया
तुम्हे नहीं बस प्यार दिया
नाटक था सच या दया सच्ची
इस नाटक में जन ली बच्ची
एक सांकल थी तैयार हुई
मेरे पाँव हाथ विकलांग हुए
फिर मन को भी लकवा मार गया
लकवे में लड़का जन्म दिया
तुमने जाना त्यौहार हुआ
अंब तन में भी लकवा फ़ैल गया
फिर समझोते पर बैठे तुम
जाना है जहाँ चली जाओ
मैं घर से इक दिन निकल गयी
मेरी छाती दूध छलक आया
मैं उलटे पेर चली आई
तुमने फिर भी था अपनाया
तब से मैं तेरे घर में रहती थी
जिसे घर अपना न कहती थी
सब कुछ मुझको आसान मिला
पर समय रहते न ज्ञान मिला
मैं अब तक रही खीजती तुम से
तुम्हारे सभो सवालो से
तुम तठस्थ रहे अपने स्तर पर
खरे रहे हर कर्त्तव्य पर
पर बताना ज़रा
पर बताना ज़रा
क्या पा सके मुझे
जैसे पाया जाता है किसी औरत को
तन मन धन रूह से एक साथ
पर मैंने पाया तुम्हे
लेकिन बड़ी देर से
जैसे पाया जाता है किसी औरत को
तन मन धन रूह से एक साथ
पर मैंने पाया तुम्हे
लेकिन बड़ी देर से
प्रिय मित्र अर्चना को समर्पित
सुनीता धारीवाल
सुनीता धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें