मंगलवार, 24 मई 2016

हे आम नारी -राज गली नहीं आसाँ पर जाईये ज़रूर

 हे आम नारी राजगली आसान नहीं  – पर चलो चुनावों के लिए अपनी दावेदारी करते हैं चलो चुनाव लड़ते हैं 

















हरियाणा में स्थानीय निकाय के हो रहे चुनावो के बाद पंजाब के विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनावी बाज़ार तेजी पर है. सभी पत्र पत्रिकाएं चैनल सब लोकतंत्र पर फ़िदा हुए जाते हैं इस बीच आओ बहनों आप के साथ भी राजनीति के या यूँ कह ले कि महिला नेतागिरी के साइड इफेक्ट्स सांझा कर ही लूँ आप के काम आयेंगे ख़ास कर उन राजनैतिक महिलाओ को यह सुझाव व् अनुभव बहुत लाभ देंगे जिन्होंने इस बार चुनाव लड़ने का मन बना लिया है –

तो बहनों ये साइड इफ़ेक्ट सार्वभौमिक हैं और कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रभावी है इन अनुभवों का लाभ उन भाग्यशाली महिलाओं को नहीं मिल पायेगा जो नामी गिरामी प्रतिष्ठित स्थापित राजनेताओ ,मंत्रियों, सांसदों, विधायको ,राज्यपालों इतियादी की सुपुत्रियाँ है या पत्नियाँ है या बहन,प्रेमिका इतियादी  इतियादी है. यह उनके लिए भी नहीं है जो पूंजीपतियों की बहु बेटियां है या जो ग्लैमर की रंगीन पर्दों की चमचमाती अभिनात्रियाँ है यह व्यक्तिगत अनुभवों से लैस  समझाइश  मेरे भारतवर्ष की उन वीरांगनाओ के लिए हैं जो आम साधारण भारतीय महिला हैं और जो देश प्रेम से ओतप्रोत ,निष्ठावान, जुझारू ,संघर्षशील स्वयसिद्धा है और राष्ट्र प्रेम व् राष्ट्र  के विकास हेतु प्रोत्साहित हो कर  राजनिति में कूद पड़ी है और जब आप ने चुनाव लड़ने के लिए एलान कर ही दिया है तो आपको नेतागिरी में कैसे कैसे और क्या क्या अनुभव हो सकेंगे जानिये चार महत्वपूर्ण चरणों में -

पहला चरण
1    1  आपके संबोधन अचानक बदल जायेंगे आपके प्रतिद्वंद्वी आपको बहिन जी मैडम जी कहने से गुरेज करने लगेंगे – सियासती बाज़ार में आपके नए नए नाम रखे जायेंगे और अपने नए नए संबोधन आपको चौंका देंगे .सियासती लोग आपसे मिलते ही आपके मुहं पर कहेंगे आओ जी नेता जी, विधयक जी, सांसद जी ,या मंत्री जी और कई अश्लील फूहड़ टाईप  हास्यपद नाम भी आपकी पीठ पीछे पुकारे जायेंगे .

2     2 आपके चुनावी क्षेत्र के अब तक के सभी प्रति द्वंद्वी जो आज तक कुत्तो की तरह बरसो से आपस में  लड़ रहे थे वे आपके खतरे को भांप एक मंच पर दिखने लगेंगे और एकजुट हो कर आपके खिलाफ सांझी रणनीति तैयार करेंगे

3       3     शहर में आपके हलके में आपकी अनूठी अफवाहें फैलने लगेंगी .अब आपकी हर गतिविधि संदिग्ध कहलाई जाएगी आपके परिवार व् मिलने जुलने वालो को शंका की दृष्टि से देखा जाने लगेगा

4         4- अब आपको अपना अतीत स्मरण नहीं करना पड़ेगा लोग आपके जन्म से ले कर अब तक सभी वाकये लोगो को कंठस्थ हो जायेंगे

5     5-    आपकी जन्म कुंडली सभी नेताओ के पास मिलेगी और शहर के ब्राह्मण उसे बांचने लगेंगे .किसी के भी पास जाओ आपकी कुंडली मिलेगी

6      6-    आपको अपने घर दफ्तर की सुरक्षा का ज्यादा ध्यान नहीं दें पड़ेगा क्यूंकि आपके घर दफ्तर के बाहर भीतर सब जगह जासूस तैनात कर दिए जायेंगे जो आपने सोने जागने नहाने धोने किसी से मिलने न मिलने तक की सारी सूचनाये आप से ज्यादा आपके प्रतिद्वंद्वी के पास मिलेंगी

7    7 -    प्रतिद्वंद्वियों के चमचे आपके घर दफ्तर में आपके निष्ठावान कार्यकर्ता बन कर घुसपैठ करेंगे और आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे

8     8-  आपके घर की हर क्रिया का लाइव अपडेट लोकल नेताओ के पास और हर किस्म के छुटभैयों के पास  मिलेगा .

दूसरा चरण
इस चरण तक आपका सार्वजनिक कद थोड़ा बड़ा हो चुका होगा और आपकी जगह समाज में बन गयी होगी ,आपकी लोकप्रियता बढ़ चुकी होगी आपके गुणों व् काम करने के तरीकों के कारण लोग आपको संवेदनशील कैंडिडेट मानने से लगेंगे तो साइड इफेक्ट्स का दूसरा चरण शुरू होगा

1 आपकी चारित्रिक बदनामी के प्रयास होने लगेंगे .विभिन्न नेताओ संग अफसरों संग आपके रंगीन अन्तरंग संबंधो के रोचक किस्से शहर भर  में चर्चित हो रहे होंगे .आपकी रंगीन काल्पनिक कहानिया प्रचालित होंगी –ऐसे राजनैतिक कथावाचको की मांग तेज़ी से बढ़ेगी(कई ऐसे किस्से सुनने को मिलेंगे कि आप समझ नहीं पाएंगी कि क्या ऐसा भी हो सकता है )

२- आपकी कही हर बात को आपके श्रीमुख से निकले हर शब्द को भद्दे अश्लील ढंग से परिभाषित किया जाने लगेगा और सार्वजनिक उपहास के अनेक प्रयास किये जायेंगे ,जैसे कोई मंच से कुर्सी खींच लेगा जब आप बैठने लगेंगी ,या कोई ऐसे कटाक्ष या लुच्चे और टुच्चेपन से द्विअर्थी शब्दों आपका परिचय देगा मंच  से कि लोग हँसेंगे और आप को स्तिथि व् अपना मनोबल संभालना मुश्किल लगेगा पर आप विजय पा ही लेगी और मंच से घर तक सामान्य होने की कोशिश में लगी होगी

३-आपके कार्यकर्ताओ का मनोबल गिराने के लिए प्रयास किये जायेंगे की आप गलत औरत के झांसे में आ गए हो उसका सच हम जानते है

4-अब आपके प्रतिद्वंद्वी पार्टी के आका पर दबाव डाल के आपके उपर रैल्ली या जलसे की जिम्मेदारी लदवा देंगे और थैली की भी जिम्मेदारी आप को दी जा सकती है

5-पार्टी के हर खर्च पर आपकी भागीदारी सुनिश्चित कर दी जाएगी पार्टी के हर नेता के आगमन आवभगत की जिम्मेदारी खर्च सहित आप पर डाल दी जायेगी और साथ ही हाथ आपका प्रचार होगा की आप बेहद कमज़ोर प्रत्याशी साबित होंगे और पार्टी की सीट का नुक्सान होगा यदि आपको पार्टी ने भाव दे दिया तो 

6-शहर के सभी चंदा मांगने वालो को आपके घर का पता बताया जाने लगेगा एकाएक चंदा मांगने वालो की भीड़ का आप सामना करने लगेंगी

7- अलग अलग संस्था वाले ,रामलीला वाले ,गली मोहल्ला मैच वाले , सभी आयोजनों में आपको फीता कटवाने के लिए ले जाने वालों की भीड़ बढ़ जाएगी ,मंच पर आपसे धन दान की अपील की जाएगी ,विवाह शादी ,रस्म क्रिया ,दसूठ्न ,जगराता ,कीर्तन इतियादी सब के निमंत्रण आपको ढेरों प्रतिदिन प्राप्त होंने लगेंगे .

8- स्थानीय धर्मस्थलों से लेकर गली नुक्कड़ के भूत उतारने वाले बाबाओ के चेले,छोटे बड़े  डेरे वाले बाबाओ के चेले आपके पास आने लगेंगे आप को बताने कि उनके बाबा के पास कितनी अंधभक्त वोटर की ताकत है ,और वे आग्रह कर कर आपको अपने बाबा के पास ले जायेंगे ताकि डेरे बसेरे की भी मार्केटिंग हो सके कि आप जैसे लोग भी नतमस्तक हैं वहां पर (गरीब आदमी वहां भी ठगा जायेगा )अंधभक्त आपके कार्यकर्ताओ के माध्यम से दबाव बनवायेंगे कि फलां नेता ने फलां डेरे मंदिर की इतनी सेवा की फर्श या छत पक्की करवाई तभी उसे उसे आशीर्वाद मिला और पार्टी ने टिकट दी और वह विधायक बने -आपकी समझ से बाहर चीज़े होते हुए भी आप कुछ नहीं कर पाएंगी क्यूंकि आप को पब्लिक में पहुँचना है हर हालत में हर जगह .


9- –कुछ छुटभैया  नेता आपके नाम से जगह जगह लोगो से धन उगाही करने लगेंगे अब आपके सावधान होने की बारी हैं पर वक्त की कमी के चलते आप चाह कर भी उन्हें ढूंढ नहीं पाएंगी

9                 10 -आपके हर खर्च में दलाली होने लगेगी छोटे छोटे खर्चो को बढ़ा कर आप से माँगा जायेगा

1                 11- आपको अपना मीडिया मैनेजमेंट खुद देखना होना प्रेस नोट लिखने से छपने तक. मात्र 100 प्रति अखबार  की        डिस्ट्रीब्यूशन वाला यानि वितरण वाला अखबार/पत्र पत्रिका से लेकर लाखो प्रति वितरण करने वाले अखबार आपसे       विज्ञापन की उम्मीद करने लगेंगे और आपका मीडिया बजट कितना है कि जानकारी लेने लगेंगे (भइ आम आदमी       का क्या मीडिया बजट )हर कोई आपका प्रेस नोट छापने के लिए उत्सुक होगा -आप मार्किट में आया नया ग्राहक      जो ठहरे .कुल मिला के बीस पचीस अखबार लोकल व् कभी कभी ऑनलाइन वाले भी और नेशनल भी आपको           एप्रोच करेंगे ,हर महीने दो तीन चार अखबार अपना कोई तीज त्यौहार या कैसा भी  परिशिष्ठ निकालेंगे और          आप को उसमे  अपना शुभ कामना विज्ञापन देना होगा ,और यदि आपने किसी को विज्ञापन देने से मना कर          दिया तो अगली बार आपका प्रेस नोट आपके मुंह पे दे मारेंगे .एक आध महाशय आपको धमकाएंगे कि वे आपके     खिलाफ कोई स्टोरी भी प्लांट कर सकते है जिस से आपकी इमेज मिटटी में मिल सकती है .आप उसे भी डील कर     ही लेंगी .फिर पत्रकारों में से कोई भला मानुस आपका प्रेस नोट पकड़ेगा ही नहीं और साफ़ बता देगा कि हम फलां     के समर्थक हैं इसलिए प्रेस नोट लेंगे भी नहीं .कुछ वास्तव में आपका उत्साह बढ़ा ही देंगे अच्छी ख़बरें छाप कर       चाहे उनकी गिनती कम होगी पर वो मिलेंगे ज़रूर .पत्रकार बंधू गाहे बगाहे चाय पीने आ सकते हैं और ऐसा भी         होगा कि कभी वह आपकी प्रेस कांफ्रेंस का बाईकाट कर के चलते बने जब तक आप माफ़ी न मांग ले क्यूंकि हो       सकता है आप अपने कार्यकर्त्ता को चाय पहले पूछ ले और उन्हें कहना या पानी पिलवाना भूल जाएँ ,या हो सकता     है कभी अनजाने में आप उन्हें नमस्ते न बुला पाई हूँ कहीं और मगन हों और उनकी अनदेखी हो गयी हो -मीडिया     की नाराजगी की सम्भावना पग पग पर मिलेगी ,एक आध प्रदेश स्तरीय पत्रकार महोदय आपकी मीडिया मैनेज         करने के लिए आगे आ कर आपकी मदद की पेशकश कर सकते हैं ,सारे प्रदेश में आपकी प्रेस कवरेज करने हेतु        और अखबारों में निरंतर छापते रहने के आश्वासन के साथ एक मुश्त राशि या मासिक राशि पर आपको विचार         करना पड सकता है ,पर आप तो ठहरी आम औरत तो आपके लिए यह मुश्किल होगा ,धीरे धीरे आप अखबारों के       पन्नो से गायब हो जाएँगी और विरोधी प्रचार तेज़ी पकड़ेगा कि आप ने सियासत को रामराम कह दी है .ऐसे में      आपके कार्यकर्ता सूचना लायेंगे कि अमुक नेता ने मीडिया को प्रेस वार्ता के बाद एक एक सोने की चेन व् घड़ी दी     अंग्रेजी दारू से विदेशी ब्रांड की दारू व् नियमित पार्टी की चर्चा होने लगेगी -आप ये भी नहीं कर पाएंगी और खुद       कोशिश करेंगी की चलो हफ्ते पन्द्रह दिन में कोई तो खबर लगा दे की मैं जिन्दा हूँ भाई -पर चुनाव आते आते आप      अखबार से पूरी तरह लुप्त हो जाएँगी डायनासोर की किसी प्रजाति की तरह .कि जैसे आप हैं ही नहीं धरती पर -        आप अकेली बैठ कर अखबार से पूछेंगी इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई 



 .   12 -आप को  अपने कार्यकर्ताओं की भर्ती से  ट्रेनिंग तक आपको खुद करनी होगी ,आपको सुभ छार बजे से रात       बारह या एक बजे तक का समय काम करते रहना होगा .आपको अपनी टीम का मनोबल बढ़ाये रखने में व्         कार्यकर्ताओ के आपसी द्वेष मिटने के लिए अनथक प्रयास करने होंगे,कोई रूठ के घर बैठ जायेगा एक को मनाएगी       दूसरा रूठ जायेगा ये सिलसिला चलेगा ,कार्यकर्ताओ की आपसी सर फूटोव्वल भी आप देखेंगी 

1          13 -आपका चाहे घर की ईंटें बिक जाए पर प्रचार यही होगा की फलां नेता ने आपको पैसे दे कर फलां  नेता का काम    खराब करने के लिए प्लांट किया है और आपको खुला धन कहीं ऊपर पार्टी से मिल रहा है सो इसे लूट सको तो लूट    लो

         14  - अगर आप इतना कर पा रही होंगी तो आपकी उस सीट के लिए दावेदारी सपष्ट दिखने लगेगी और जनता आपको    ध्यान से जांचने लग जाएगी और आपके विरोधी नीचतम प्लानिंग में जुट जायेंगे

      तीसरा चरण

1     1-   आपको विरोधी नेताओ द्वारा कार्यकर्ताओ के माध्यम से किसी बड़े काल गर्ल रैकेट की सरगना के रूप में प्रचारित किया जाएगा और आपको मुक्त सेक्स की पक्षधर बताया जाने लगेगा

2     २-     आपके अश्लील पोस्टरर जनता में लगाये जायें और  रैलोयों में बंटवाए जायें ऐसी सम्भावना बनेगी

3      3 -  आपकी हम नाम हम शकल को ढूँढा जायेगा और उन्हें पूर्व नियोजित तरीके से अवैध काम करते हुए पकडवाया जायेगा और अखबार आपकी हम नाम की उक्त खबर छापेंगे और आपके विरोधी इसे आपकी खबर बता कर जनता व् दूरस्थ कार्यकर्ताओ को भ्रमित करेंगे

4     4-     आपके नाम से किसी महिला द्वारा शहर के प्रतिष्टित लोगो को अभद्र भाषा में फोन करवाएं जायेंगे जिस से आप की साख गिराई जायेगी प्रभावशाली लोग आपसे मिलने में कतरायेंगे और दूरी बनाने का प्रयास करेंगे –अब in सब से भी आप को खुद निबटना पड़ेगा बताने के लिए वह मैं नहीं थी भाई मेरा ऐसा कोई फोन नहीं है

5      5-    लोग अजीबो गरीब पेशकश ले कर आने लगेंगे धन उगाही और कमाई सम्बन्धी जिन्हें आप को चतुराई से निकालना होगा

6      6-    आपके घर में चोरी का सामान रख उसकी चोरी की बरामदगी भी दिखाई जा सकती है जिसमे आपक पति देवर जेठ भाई सब चोर बताये जा सकते हैं

7       7-  आपकी गाडी में कोई प्रेम से लिफ्ट ले कर बैठेगा और सोने के या ड्रग्स के अवांछित पैकेट छोड़ जायेगा और पुलिस नाके से कुछ देर पहले छोड़ जायेगा ताकि आप पकडे जाएँ –सावधान

8       8-   आपके राजनैतिक दौरों के दौरान आपकी गाडी के पहियों के नट कोई निकाल देगा और फिर से कवर चढ़ा देगा –इश्वर आपके साथ होगा तो गाडी की आवाज आप पहचान् जायेंगे और एकदम हाईवे पर आप तेज नहीं भगायेंगे बच जायेंगे

9      9-  आपको टेलीफोन पर धमकियाँ मिलेगी आपके बच्चो और परिवार को उठाने की धमकियाँ और आपको उठा ले जाने के धमकिया आम होंगी लोग अज्ञात होगे अलग अलग फोन होंगे और कभी प्राइवेट नंबर से भी ,पहले से काल ट्रेसर व् काल रिकॉर्डर ऐप्स फोन में लगा ले

1      10 - आपके समर्थको को गाहे बगाहे पीटा जायेगा और जिस पर आप अधिक आश्रित हो उसकी टांग की हड्डी या हाथ की हड्डी तो ज़रूर तोड़ दी जाएगी कोई उनसे झगडा करेगा बेवजह चाहे पार्किंग करने पर हो जाये चाहे कुहनी लगने पर

           11-   दुसरे नेताओ के समर्थक आपके समर्थको को गाहे बगाहे बड़े बड़े अस्त्र शस्त्र गोली बंदूके दिखायेंगे सार्वजनिक सांझे मंचो पर आपके समर्थको को कडवी लुक से डराने का प्रयास करेंगे

          12 -   कभी कभी कोई सजायाफ्ता मुजरिम परोल पर आ कर आपसे मिलने आयेंगे या कभी वे किसी का सन्देश लायेंगे की माहोल ख़राब है आपकी चिंता करते है इसलिए आपको बताने आयें है(उनका मकसद आपको डराना ही होता है )

1        13 -  कुछ गुंडे टाइप  लोग आपके दफ्तर घर के गिर्द गश्त बढ़ा देंगे
(इन सब का असर ये होगा कि आपके परिवार वाले माँ बाप पति बच्चे सब डरने लग जायेंगे वे सब आपको अपने प्यार त्याग का वास्ता दे कर लौटने को दबाव बनाने लगेंगे ,आप से बात करना बंद कर देगे ताना कशी करेंगे घर में हो रही किसी भी अप्रिय घटना का आपको जिम्मेदार ठहराने लगेंगे .आपके दिमाग से राजनीति  का भूत  निकालने के लिए साम दाम दंड भेद सब आजमायेंगे बाबा फ़कीर धागा ताबीज व्रत आदि सब आजमाए जायेंगे हद तो तब होगी जब आपसे आपके ही  बच्चो के जीवन की भीख मांगने के लिए भावुक अपीलें जारी की जाएँगी .आपके माता पिता और सगे सम्बन्धी इक्कठे हो कर आप को समझायेंगे की देखो बिटिया यह तो बड़े पैसे वालो का काम हैं या बेशर्मो का .प्रभावशाली लोग पैसे वाले स्थापित लोग तुम्हे भला क्यूँ आगे आने देंगे इतियादी इत्यादि )


14 – अब हो सकता है आपके धन उपार्जन के सभी स्त्रोत एक एक कर बंद होने लग जाएँ आपके पति या  पिता का तबादला दुसरे शहर में हो जाए या उनकी नौकरी पर बन आये

1          15 -    कुछ निवेशक टाइप लोग बिना मांगे  जबरदस्ती आपकी सामजिक जलसों की ज़रूरत पूरी करने लग जायेंगे         बिन मांगे इन्वर्टर जनरेटर कूलर सब लगवा जायेंगे लाख मन करो पर बहन बहन जी कर के सब रखवा जायेंगे (       यदि आपका कुछ न बना तो बाद में यही लोग सब वापिस मांग कर ले जायेंगे खुद नहीं आयेंगे किसी और के हाथ      मंगवाएंगे या दूकान वाला ही पेमेंट मांगने आएगा  )


      चौथा चरण

    इतना सब अनुभव हो जाने पर भी यदि आप अपनी दावेदारी पर डटी रही और अपनी दावेदारी जताती रही तो         निश्चित है की अब आपको लोग उचित प्रत्याशी मानने लग जायेंगे और विरोधी की बातो में न आ कर आपकी बात      ध्यान से सुनेंग  इतने पर विरोधी तो अपना काम बंद नहीं करंगे न .

1             1- आपके विरोधी प्रतिद्वंद्वी आपके जातिगत सामाजिक आंकड़े इक्कठा कर यह सिद्ध करेंगे की आप की दावेदारी नहीं      बनती,आप हर जगह बाहरी प्रत्याशी ही रहेंगी ससुराल चुन लो या मायका या अपने पसंदीदा कोई हलका 

2        २-  आपकी सार्वजनिक खिलाफत होगी परस्पर नारा युद्ध देखेंगी आप जलसों में ,

3         3 - आपके विरोधी लामबंद होंगे व् उनकी बैठको का और आपके विरोध का खर्च बढेगा यानि आपके विरोधी आप की      खिलाफत में और निवेश करेंगे .

4        4-   आपके खिलाफ बसे भर भर लोगो को पार्टी दफ्तर भेजा जायेगा जो कहेंगे की वहां आपका कोई जन आधार नहीं

5        5- पार्टी के  बड़े नेताओ के कान भरे जायेंगे की आप उनके नाम का दुरूपयोग कर लोगो को बहका रही रही या आप        उक्त बड़े नेता के संग अपने  अन्तरंग किस्से उछाल  रही हो और उनकी बदनामी कर रही हो

6       6-   पार्टी के संगठन में आपको कमजोर और सीट ख़राब करने वाली प्रत्याशी बता के पूरी लोबिंग की जायेगी
7-              हाँ आपकी स्थानीय घटिया अफवाहे अब क्षेत्रीय न हो कर राष्ट्रिय हो जाएँगी राष्ट्रिय स्तर के नेता आपको बिना           मिले नाम से जानने लग जायेंगे चटखारे दार किस्से राजधानी का कुछ दिन मनोरंजन करेंगे .जब तक आप सब        से मिल कर नहीं आयेंगे और अपना पक्ष नहीं रखेंगे तब तक  नेता लोग कानो से ही आपको द्खेंगे,इतने पर भी      कई नेता आपकी बात का भरोसा नहीं करेंगे और कुछ करेंगे 

   7- यहाँ आपकी काबिलियत का आपकी मेहनत का वह लोग कलम ले कर फैसला लिखेंगे जो कभी रण में उतरे ही       नहीं अव्वल दर्जे के दलाल आपके चरित्र वेरीफाई करेंगे सारा जोर आपको नेता से औरत बनाने पर लगा देंगे –

    8- अवसर उन्ही के हाथ हैं जिन्हें प्रारब्ध में राज मिला है (या जनता के पास है जनता भी बरगलाई जाती है  )        भेड़िये तहजीब का आंकलन करेंगे .बस आप अपने आप को  ही लोहा कर ले यह मान की शैतानो के बीच भी कहीं        भगवान मिल सकते हैं इसलिए आस न छोड़े और सामना करें हर हंसी हर उपहास का हर तंज हर त्रास का –          याद रखें आप आम औरत है जो ताकतवर दिखने वाली हर औरत से ज्यादा ताकत वर हैं

   9- हाँ कुछ घिसे पिटे नेता आप के सरंक्षक बन कर आप तक आने लगेंगे वे आपके माध्यम से उनके बुझ  चुके         सियासी तंदूर जलाने के सपने बुनने लगेंगे और सारे सीनियर नेताओ का सियासी पारिवारिक व् व्यक्तिगत बखिया     उधेड़ देंगे आप के सामने और एक से एक घटिया तरीके सुझायेंगे अपनी दावेदारी को टिकट में बदलने के लिए        ,इसलिए इनसे भी सावधान रहें ,आये दिन टीवी पर दिखने वाली नेता शक्लो के असली नकली सभी बेटो भाई           भतीजो भतीजियों से सावधान रहें ,फूंक फूंक कर कदम रखें जूते चाहे जल जाएँ पाँव न जले .

       अगर आप ने यह सब अनुभव कर लिया है तो समझो आप में दम है नेता गिरी का और एक दिन आप सच्ची       दमदार नेता बन कर उभर जाएँगी अगर समय समय पर मिलने वाले शॉक्स से आप उबर गयी तो
     आप  राष्ट्र निष्ठां से दिमाग को चौकन्ना रखते हुए मेहनत करती रहें  आपका भी दिन आएगा यदि आपने इन       सब ऊपर लिखित चरणों का अनुभव पूर्णरूपेण नहीं किया है  तो यकीन जानिये आप किसी के चरणों में है आप         नेता नहीं है क्यूंकि नेता ही इन सब को भुगत कर जन नेता बनता है पार्टी तो जूता चाट को भी विधायक बना       सकती है पर नेता उसे लोग ही बनाते है तपा तपा कर .तपिये और कमर कसिये अनुभव कीजिये 

     विशेष नोट -इतना सब सहन करने के बाद भी कोई साला ये कह सकता है कि इस औरत को  कैसा पार्टी टिकट?      इसकी तो कोई राजनैतिक बैकग्राउंड ही नहीं है और दूसरा कहेगा अबे यार रंडियो को कौन देता है टिकेट " 

     आप मुझे बताइए यह लेख आपको कैसा लगा - मैंने  यह लेख आपके लिए ही  मेरे अपने व् मेरी सहयोगी          समकालीन नेत्रियों के अनुभव के आधार पर लिखा गया है और पूर्णतया सच है अगले लेख में लिखूंगी चुनाव कैसे       लड़ा जाए  -अपने और अपनी राजनेता मित्र महिलाओं के अनुभव सांझा करुँगी किआप चुनाव लडें तो क्या क्या      होगा

    सुनीता धारीवाल जांगिड 


4 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद रोचक तरीक़े से राजनीति के दावँ पेच से आगाह किया गया हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया संगीता आप मेरी कानाबाती में शामिल हुई
    सुनीता

    जवाब देंहटाएं
  3. सुनिता जी एक अच्छा लेख पढ़ने को मिला। आपका आभार एवं शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  4. जी भाई जो सच है लिखने की कोशिश की है
    मेरी कनाबाती में पधारने का बहुत धन्यवाद
    सुनीता

    जवाब देंहटाएं