उसे देख बहुत खुश हूँ
वो कैसी आज़ाद सी चहकती है
जब से उसने उसने ठोकरों को ठुकराया है
शायद एक मित्र नया बनाया है
मैंने देखा उसे बाहें फैला
चूनर को हवा में लहराते हुए
जंग लड़ी थी उसने
अपने श्याम वर्ण की अस्वीकार्यता
घरेलु हिंसा और हिकारत से
सारा दर्द उकेरा उसने
रंगों के कैनवास पर
काले रंग के शब्दों से
पन्ने भर किताबें कही
आत्म सम्मान
नयी पहचान
सब कुछ हासिल
मैंने देख लिया था
बेसुधी ठोकर लिए
उसके काँधे पर चढ़ी थी
नियति यह कि
आजकल वह चढ़े रंग
उतारने में लगी है
फिर से खुद की खोज में
नयी परिभाषा संग आएगी वो
शीघ्र ही एक बार फिर
नए मंच पर नए कलाम के साथ
और मैं उसके इंतजार में हूँ
कि वो आये और एक बार फिर से कहे
दीदी ज़िन्दगी जीने के लिए है
बिताने के लिए नहीं
सुनीता धारीवाल
वो कैसी आज़ाद सी चहकती है
जब से उसने उसने ठोकरों को ठुकराया है
शायद एक मित्र नया बनाया है
मैंने देखा उसे बाहें फैला
चूनर को हवा में लहराते हुए
जंग लड़ी थी उसने
अपने श्याम वर्ण की अस्वीकार्यता
घरेलु हिंसा और हिकारत से
सारा दर्द उकेरा उसने
रंगों के कैनवास पर
काले रंग के शब्दों से
पन्ने भर किताबें कही
आत्म सम्मान
नयी पहचान
सब कुछ हासिल
मैंने देख लिया था
बेसुधी ठोकर लिए
उसके काँधे पर चढ़ी थी
नियति यह कि
आजकल वह चढ़े रंग
उतारने में लगी है
फिर से खुद की खोज में
नयी परिभाषा संग आएगी वो
शीघ्र ही एक बार फिर
नए मंच पर नए कलाम के साथ
और मैं उसके इंतजार में हूँ
कि वो आये और एक बार फिर से कहे
दीदी ज़िन्दगी जीने के लिए है
बिताने के लिए नहीं
सुनीता धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें