रन फार फन
बार बार उठी मैं
फिर से जा टकराई
समाज से
परम्पराओं से
रूढियो से
स्थापित पूर्वाग्रहो से
विपरीत परिवेश से
कभी व्यवस्था से
कभी आस्था से
कभी तुम्हारे दम्भ से
कभी तुम्हारे देह से
तुम्हारी सोच से
तुम्हारी नोच से
अक्सर चोटिल हुई
अक्सर लहुलुहान हुई
हर बार न जाने कैसे
फिर से उठ खड़ी हुई
मेरे नंगे छिले पैरो ने
संघर्षों की राह में
बना ली थी जो पगंडडिया
उन्हें आज मुड़ कर देखती हूं
तो बड़ा संतोष होता है
कि उन्ही पगडन्डियों पर
सड़के बन रही है बड़े जोरो शोरो से
हे नारियों तुम्हारे लिए
तुम्हारे रन फार फन के लिए
उठो बनो धाविकाएँ
दौड़ो -दौड़ो बस दौड़ो
बिना सोचे
कि कपड़ो के बावजूद भी
छाती ढ़कना क्या यहां भी जरूरी है
फिर से जा टकराई
समाज से
परम्पराओं से
रूढियो से
स्थापित पूर्वाग्रहो से
विपरीत परिवेश से
कभी व्यवस्था से
कभी आस्था से
कभी तुम्हारे दम्भ से
कभी तुम्हारे देह से
तुम्हारी सोच से
तुम्हारी नोच से
अक्सर चोटिल हुई
अक्सर लहुलुहान हुई
हर बार न जाने कैसे
फिर से उठ खड़ी हुई
मेरे नंगे छिले पैरो ने
संघर्षों की राह में
बना ली थी जो पगंडडिया
उन्हें आज मुड़ कर देखती हूं
तो बड़ा संतोष होता है
कि उन्ही पगडन्डियों पर
सड़के बन रही है बड़े जोरो शोरो से
हे नारियों तुम्हारे लिए
तुम्हारे रन फार फन के लिए
उठो बनो धाविकाएँ
दौड़ो -दौड़ो बस दौड़ो
बिना सोचे
कि कपड़ो के बावजूद भी
छाती ढ़कना क्या यहां भी जरूरी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें