सारा आलम धुला धुला सा है
आह ठन्ठी में पानी बरसा है
आह ठन्ठी में पानी बरसा है
धूल की महीन सी परते थी
उनकी भी अपनी शर्ते थी
उनकी भी अपनी शर्ते थी
कि तुम आओ तो संग चलूं
घुल जाऊं मैं जब तुम से मिलूं
घुल जाऊं मैं जब तुम से मिलूं
अब आए हो तो सर आखों पर
देखो मैं मिटती जाती हूं
देखो मैं मिटती जाती हूं
तुम पत्तो पर गिरते जाते हो
मैं संग सरकती जाती हूं
मैं संग सरकती जाती हूं
सब पत्ते हरे हरे अब हैं
सब आलम धुला धुला है
———————–शेष फिर
आज के लिये इतना ही जरा बून्दा बान्दी निहार लूं
सब आलम धुला धुला है
———————–शेष फिर
आज के लिये इतना ही जरा बून्दा बान्दी निहार लूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें