जिन्दगी की साँझ कया सच में बाँझ है
जिन्दगी की साँझ कया सच में बाँझ है
खुशफहम सवेरा था मां पिता के लाड में
जो कुछ भी जग में था सब मेरा मेरा था
जो कुछ भी जग में था सब मेरा मेरा था
दोपहर कड़कती में मेहनत की ठन्ठक थी
जो कुछ भी था पाया सब तेरा तेरा था
जो कुछ भी था पाया सब तेरा तेरा था
कभी सांझ कौतुहल थी फिर सुरमई लगती थी
अब सांझ हकीकत है फिर बांझ कयूं लगती है
अब सांझ हकीकत है फिर बांझ कयूं लगती है
कयों नही नये सपनो कोई अन्कुर फूट रहे
बरसो जोड़े थे जो घर वह कंयू हैं टूट रहे
बरसो जोड़े थे जो घर वह कंयू हैं टूट रहे
कयों रात की आहट भी हर रात डराती है
सूनेपन की भयावहता सपनों मे आती है
सूनेपन की भयावहता सपनों मे आती है
नीड़ में बच्चे जितने थे उड़ दूर जा बैठे है
उनके पन्खों मे जादू है यह मान के ऐन्ठे है
उनके पन्खों मे जादू है यह मान के ऐन्ठे है
जब कभी वो आतें है हर बार ले जाते है
सपन सलोना सा – तिनका मेरे बिछौने का
सपन सलोना सा – तिनका मेरे बिछौने का
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें