मंगलवार, 17 नवंबर 2015

बोन्साई

बचपन में एक बार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मैंने पेड़ बनने की इच्छा जाहिर की माँ मैं तो पेड़ बनूँगी -माँ ने हंस कर कहा जा पगली लड़कियां तो बेल होती है पेड़ के सहारे सहारे फलती फूलती है ऊचाँइयाँ देखती है पेड़ तो भाई होते हैं पापा होते है---------मैंने जिद नहीं छोड़ी पापा ने साथ दिया बन गई पेड़ --कागज की ड्रेस पर ढेरों पत्ते फूल लगा दिए गए तना टहनियां फल सब कुछ लगा था मुझ पर ------ वही पेड़ दिमाग में घुस गया ---जिन्दगी भर पेड़ बनने की कवायद /सँघर्ष में लगी रही --ताउम्र पेड़ों पर चढ़ने को नकारती रही बस बेल नहीं बनना था -इसलिए अकेली और व्यवस्था से बाहर धकेल दी जाती रही -बेल तो धरती पर ही फैलती है सो वहां फैलने की कोशिश में रही और राहगीर पगडंडियां बनाने के लिए बेल हटाते रहे काटते रहे -अब भी यही हो रहा है वो अपनी आदत से मजबूर मैं अपनी ---राहगीर सुझाव देतें है पाँव के नीचे हो कोई पेड़ पकड़ लो उचाई पा जाओगी -बारह मासी खिल जाओगी ---जानती हूँ बेल भी कहाँ रह जाउंगी बोन्साई बन जाउंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें