जब हो मझदार में नैय्या
घिर आऐ घोर अंधियारा
और आस का छिप जाऐ सूरज
दिखता न हो दूर किनारा
तभी डोलती नाव से ऐक सहमी सी
आवाज आती है डरो मत
मैं किनारो का पता जानती हूं
और उठ खड़ी होती है
बुलन्द हो नाव का चप्पू ले
तूफानो से नजर मिलाती है
और किनारो से आलिगंन करती है
सफलताओं का उत्सव मनाती है
यही सबला होने का गीत है
घिर आऐ घोर अंधियारा
और आस का छिप जाऐ सूरज
दिखता न हो दूर किनारा
तभी डोलती नाव से ऐक सहमी सी
आवाज आती है डरो मत
मैं किनारो का पता जानती हूं
और उठ खड़ी होती है
बुलन्द हो नाव का चप्पू ले
तूफानो से नजर मिलाती है
और किनारो से आलिगंन करती है
सफलताओं का उत्सव मनाती है
यही सबला होने का गीत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें