सफर में मैं हूं या सफर मुझ में हैं
लगता है दोनो ही रफतार में हैं
लगता है दोनो ही रफतार में हैं
न मन्जिल का पता न ही सारथी है कोई
जाने कैसे पहुचीं- इस बेसुध सी कतार में हूं
जाने कैसे पहुचीं- इस बेसुध सी कतार में हूं
कोइ मन्दिर कोइ मस्जिद का पता देता है
मैं तो एक रौशनी के बुखार में हूं
मैं तो एक रौशनी के बुखार में हूं
शेष फिर कभी
-सुनीता धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें