मैं स्त्री चंचला
सच में मेंरा चरित्र
वही परिभाषित करते हैं
जो मुझ से कभी मिले नहीं
जो थोडा बहुत जानते है
वह मन गहरे जुड़े नहीं
जिन्होंने मेरे वचन कभी सुने नहीं
जो पूर्व धारणाओं से ग्रसित है
वे चल कर मुझ तक आये ही नहीं
बस जबान घिसाई चलती है ।
हर औरत यूँ ही तो पलती है
और यूँ ही आगे बढ़ती है
नभ् अम्बर को छू जाती है
सच में मेंरा चरित्र
वही परिभाषित करते हैं
जो मुझ से कभी मिले नहीं
जो थोडा बहुत जानते है
वह मन गहरे जुड़े नहीं
जिन्होंने मेरे वचन कभी सुने नहीं
जो पूर्व धारणाओं से ग्रसित है
वे चल कर मुझ तक आये ही नहीं
बस जबान घिसाई चलती है ।
हर औरत यूँ ही तो पलती है
और यूँ ही आगे बढ़ती है
नभ् अम्बर को छू जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें