चल चलें निकलें
किसी अंतहीन यात्रा पर
जहाँ धरती और आसमां
मिलते हैं किसी छोर पर
और चलो पकाते हैं
अपने ख्वाब
किसी गर्म लावे के अंगारों पर
किसी अनजान सुलगते टापू पर
फिर ठंडा करें उन्हें
छिपा किसी हिमखंड के बीच
और फिर से रख आँखों में
और बढ़ चले उस ओर
जहाँ धरती का चुम्बक चुकता हो
ब्रह्माण्ड धरा अधरों पर झुकता हो
चलो चलें चल निकलें
किसी अंतहीन यात्रा पर
जहाँ धरती और आसमां
मिलते हैं किसी छोर पर
और चलो पकाते हैं
अपने ख्वाब
किसी गर्म लावे के अंगारों पर
किसी अनजान सुलगते टापू पर
फिर ठंडा करें उन्हें
छिपा किसी हिमखंड के बीच
और फिर से रख आँखों में
और बढ़ चले उस ओर
जहाँ धरती का चुम्बक चुकता हो
ब्रह्माण्ड धरा अधरों पर झुकता हो
चलो चलें चल निकलें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें