देर आयद दुरुस्त आयद
सियासत में एक अवसर छूटने का अर्थ होता है पांच साल पीछे जाना और लगातार संघर्ष करते रहने वाले के पास अधिकतम 5 या 6 अवसर होते हैं उम्र बढ़ने के साथ अवसरों की गिनती कम होती जाती है
पीढ़िया संघर्ष करती हैं यदि अकेला चलना और साथ में विचारधारा हो
किसी विचारधारा द्वारा उत्पन्न स्थापित संगठन में थोडा बहुत 19 -21 भी खप जाता है पर अकेले स्थापित होने की मंशा में अपरिपक्व आचरण या संवाद नहीं चलता
जब तक पकते है उम्र निकल जाती है
सियासत में " मैं बेहतर "कहने से बात नहीं बनती आपकी विचारधारा दूरदर्शिता जवाबदेही प्रयोगधर्मिता ,सामजिक व् व्यग्तिगत आचरण सभी की परीक्षा प्रतिदिन होती है
सियासत में एक अवसर छूटने का अर्थ होता है पांच साल पीछे जाना और लगातार संघर्ष करते रहने वाले के पास अधिकतम 5 या 6 अवसर होते हैं उम्र बढ़ने के साथ अवसरों की गिनती कम होती जाती है
पीढ़िया संघर्ष करती हैं यदि अकेला चलना और साथ में विचारधारा हो
किसी विचारधारा द्वारा उत्पन्न स्थापित संगठन में थोडा बहुत 19 -21 भी खप जाता है पर अकेले स्थापित होने की मंशा में अपरिपक्व आचरण या संवाद नहीं चलता
जब तक पकते है उम्र निकल जाती है
सियासत में " मैं बेहतर "कहने से बात नहीं बनती आपकी विचारधारा दूरदर्शिता जवाबदेही प्रयोगधर्मिता ,सामजिक व् व्यग्तिगत आचरण सभी की परीक्षा प्रतिदिन होती है
एक बात और शेर पालने के समय गीदड़ नहीं पाले जाते और गीदड़ पालने के समय शेर नहीं यही पहचान करना की आपकी टीम में कौन क्या है और कब दिखाना है महत्वपूर्ण होता है
मेरे अनुभव के पिटारे से निकली यह पोस्ट
सुनीता धारीवाल जांगिड़
सुनीता धारीवाल जांगिड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें