मैंने वो
सपने बुनती देखी
खेत की रेत में
दाने चुनती देखी
तुम भी देखो
वो हाथ दराती लिए
आजकल खेत में
सूरज से नज़रे मिला रही है
साल भर के दाने कर लूँ
सखियों से बतला रही है
बाँध दिए है
कितने ही पूले
काट काट कर
ज़मीदार के लिए
और उसकी
निगाहें खेत में
गिरे हर दाने की ओर
जाती है बार बार
जिसे उसने चुन लेना है
सुबह मुह अँधेरे
हाथो में उसके
चीरे है
पर उन चीरो से
नहीं बदलती
उसकी हथेली की रेखाएं
उसे कहाँ चिंता है
किसी सनस्क्रीन की
उसका तो आज कल
वही दिन बैसाखी होती है
जिस दिन
बहुत से दाने
गिरा देती है
कंबाइन उसके लिए
बड़े बड़े खेतो में
यहाँ भी बचा खुचा दाना
उसे खुशी देता है
रुंगा मिल जाने की तरह
और मिल जाता है
यही रूंगा
मंडियों में भी
झारने से बचे फूस
के बीच
जिसे वह टटोल लेती है
हर रोज
और हर साँझ वो
इसी फूस में से रूंगा
घर ले जाती है
और सपने बुनती जाती है
सुनीता धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें