बुधवार, 27 अप्रैल 2016

नेता भावुक हो तो नेता ठगा जाता है जनता भावुक हो तो जनता ठगी जाती है यदि दोनों ही व्यवहारिक और संवेदनशील हों तो क्रांति आती है परिवर्तन आता है ,यहाँ दोनों ही तरफ से अपील जो भी की जाती है वह भावुक ही होती है चाहे जनता नेता से करे या नेता जनता से करे 'भावुक होना इंसानी कमजोरी है और कमजोर नस दबाने से ही क्रिया प्रतिक्रिया होती है 
चाहे कभी कोई नेता रो पड़े कभी अभिनेता रो पड़े या फिर कभी कोई न्यायधीश रो पड़े ये भावना तब प्रबल होती है जब उसे लगता है कि वह असहाय हो गया है या उसके हाथ बंधे है और बाँधने वाले सुन नहीं पा रहे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें