सोमवार, 18 जुलाई 2016

सुविधा

जब से मैं
सुविधानुसार सुविधाजनक सामजिक काम
निपटाने लगी हूँ
यकीन मानो अपनी ही नज़र से
नज़र चुराने लगी हूँ
बहाने ढूंढती हूँ
बहाने  मिल भी जाते हैं
अपने ही तर्कों से
अपनी आत्मा को बरगलाने लगी हूँ
ऐसा कर
किसी पाप को सर चढाने लगी हूँ
डरपोक हो गयी हूँ मैं
असुविधाजनक हालात
और  असुविधाओं से
दूर जाने लगी हूँ मैं
यह क्या कमाने लगी हूँ मैं
गहन सोच में हूँ
दिल समझाने लगी हूँ मैं
सीख कर दुनिया की रवायत
तलाश रहीं हूँ एक ठीकरा एक सर
ताकि फोड़ सकूँ
किसी के सर और भाग निकलूं
परंतु भीतर का गहरा मन
कह रहा है अपनी रीत बदल लो 
अपने नाम के साथ लगी  फीत बदल लो
और इत्मीनान से रहो
जहाँ हो वहीँ रह जितना बन पड़े
बिना आडम्बर बिना शोर
करो तो करो न करो तो न करो
यह बात मुझे भी जच गयी है
सुविधाजनक जो ठहरी

सुनीता धारीवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें