रंगो से रंगे है गली नुक्कड़ बाज़ार
अबीर गुलाल लाल पीले नीले हरे
ढेरो खुशबूओं वाले रंगीन पानी
खाली भरी पिचकारी
सब देखा आँखों से
छू कर भी देखा
कैद किया आँखों में
जो भी रंग और मेले है
चन्द लम्हों में धूल गए
जब याद तुम्हारी आई
वो नन्ही सी पिचकारी
जो मैंने ले कर दी थी
जब तुम्हे पकड़नी भी नहीं आती थी
चलाना तो दूर की बात थी
और ठिठक कर घुल गए सभी रंग
मेरे गाल पर टपकी दो बूंदों में
और हंस दी मैं अपने आप
जब पीछे से पुकारा था तुमने
रंग लगवा लो प्लीज माँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें