सोमवार, 28 नवंबर 2016

wow womania show का सफल हुआ ऑडिशन






आज panchkula के सेक्टर 4 में  सुनीता धारीवाल जी के निवास  पर wtv india की तरफ से आगामी होने वाले मयुजिक प्रोग्राम के लिए ऑडिशन किये गये जिस मे न केवल tricity की महिलाओ ने उत्साह से  भाग  लिया वरन् कुरूक्षेत्र और दिल्ली से भी महिलाएं भाग लेने आयीं और पुराने गानों के सुर लगा समां बांध दिया. कंचन जैन जी जो मनीमाजरा से प्रतिभागी थी ने अपनी सुरीली आवाज़ में, “ अफसानां लिख रही हूँ सुना कर कार्यक्रम का आगाज़ किया. नीतू जी ने “ मुझको हुई न खबर चोरी – चोरी छुप छुप कर , कब प्यार  की पहली नजर दिल ले गई ले गई “ सुनाया. चण्डीगढ से आई संजना भटनागर ने भी एक पुराना मगर बहुत यादगार गीत सुना महफिल मे चार चाँद लगा दिए,” सांझ ढले, गगन तले, हम कितने एकांकी”. एक युवा गायिका ने अपने पक्के सुरो से ये एहसास करवाया कि बच्चे किसी से कम नही और बहुत बुलंद आवाज में ये गाना गा कर सब की वाहवाही बटोरी,” मौह से नैना, कागां  सब तन खाईयो जी, मेरा चुन चुन खाईयो मांस, ये दो नैना मत खाईयो ,इन में साई मिलन की आस”. नीना भाटिया जी ने जहाँ, “ चुरा लिया है तुमनेजो दिल को नजर नही चुराना सनम गाया वहीं कुरूक्षेत्र से आई प्रतिभागी ज्योति ने और दिल्ली से  आई मोनिका जो कि पेशे से एक वकील है ने भी अपने आवाज से समां बांध दिया. मंजली ने अपनी सुरम्य  आवाज़ का जादू कुछ यूं बिखेरा, “ तेरे बिना जिया जाएं न, बिन तेरे, तेरे बिन सांसो में सांस  आये न. इस ट्र्स्ट की चेयरपर्न विभाती ने न केवल हिंदी पंजाबी गाने से इस शाम  को यादगार बनाया बल्की नेपाली गीत गा कर भी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. शारदा मितल ने भी अपने व्यस्त दिनच्रर्या से वक्त चुरा कर पुराने दौर का गीत बड़े उत्साह से सुनाया डॉ शालिनी शर्मा, सुनीता धारीवाल जी ने एक डूयिट सुनाया. कार्यक्रम को अंजाम तक पहुचाते हुये शैला जावेद ने “हम चीज है बड़े काम की सुनाया.” शिखा श्याम राणा ने पूरे कार्यक्रम की विडियोग्राफी कर सहयोग दिया. आने वाले संगीत कार्यक्रम के लिए किया गया ये ऑडिशन बहुत सफल रहा.

शिखा श्याम राणा

तस्वीरें कार्यक्रम ऑडिशन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें