बहलाऊँ मन को कैसे
शाम बिताऊं तो कैसे
गुम रहता है महफ़िल के बाहर
गीतों से बहलाऊँ कैसे
साँस लगे जैसे भार है कोई
तन से बाहर भगाऊँ कैसे
सब कुछ तो है पाया मैंने
खुद से जी है चुराया मैंने
सन्नाटो में रहना चाहूँ
अंधेरों को प्रेम है मुझसे
अब और नहीं रहना इस जग में
कोई और वतन है बुलाये मुझको
बहुत कुछ गायब है मुझ में से
खुद को जब जब खोजा मैंने
शाम बिताऊं तो कैसे
गुम रहता है महफ़िल के बाहर
गीतों से बहलाऊँ कैसे
साँस लगे जैसे भार है कोई
तन से बाहर भगाऊँ कैसे
सब कुछ तो है पाया मैंने
खुद से जी है चुराया मैंने
सन्नाटो में रहना चाहूँ
अंधेरों को प्रेम है मुझसे
अब और नहीं रहना इस जग में
कोई और वतन है बुलाये मुझको
बहुत कुछ गायब है मुझ में से
खुद को जब जब खोजा मैंने
उदासीनता अक्सर मुझ में घुसपैठ करती है और मैं दुनिया से बाहर चली जाती हूँ और हमेशा के लिए चल दूँ यही ख्याल जगमगाते है जब कहे तब चले आते है
यही पंजाबी के महान कवि शिव बटालवी भी कहते थे : असां ते जोबन रुते मरणा
जवाब देंहटाएंसच तो यह सुनीता जी कि हर बुद्धिजीवी अकेला है इस धरती पर ।
यही पंजाबी के महान कवि शिव बटालवी भी कहते थे : असां ते जोबन रुते मरणा
जवाब देंहटाएंसच तो यह सुनीता जी कि हर बुद्धिजीवी अकेला है इस धरती पर ।