
women tv india प्रोजेक्ट के आउटरीच कार्यक्रम के तहत 2 नवम्बर २०१६ को नारी कलम गोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद में किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सीमा बंसल ने की -इस गोष्ठी का सफल सञ्चालन एवं मार्गदर्शन wtv की निदेशक श्रीमती शारदा मित्तल ने किया ,गोष्ठी में दर्जनों महिलाओं ने अपनी अपनी कविता पढ़ी ,श्रीमती शारदा मित्तल ने बताया की ऐसे आयोजनों का महिलाओं के जीवन में अलग महत्व होता है जिनसे उनका आतम्विश्वास बढ़ता है और उनकी योग्यता व् नैसर्गिक हुनर को पहचान मिलती है .


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें