women tv india प्रोजेक्ट के आउटरीच कार्यक्रम के तहत 2 नवम्बर २०१६ को नारी कलम गोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद में किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सीमा बंसल ने की -इस गोष्ठी का सफल सञ्चालन एवं मार्गदर्शन wtv की निदेशक श्रीमती शारदा मित्तल ने किया ,गोष्ठी में दर्जनों महिलाओं ने अपनी अपनी कविता पढ़ी ,श्रीमती शारदा मित्तल ने बताया की ऐसे आयोजनों का महिलाओं के जीवन में अलग महत्व होता है जिनसे उनका आतम्विश्वास बढ़ता है और उनकी योग्यता व् नैसर्गिक हुनर को पहचान मिलती है .
वरिष्ठ सामाजिक चिंतक व प्रेरक सुनीता धारीवाल जांगिड के लिखे सरल सहज रोचक- संस्मरण ,सामाजिक उपयोगिता के ,स्त्री विमर्श के लेख व् कवितायेँ - कभी कभी बस कुछ गैर जरूरी बोये बीजों पर से मिट्टी हटा रही हूँ बस इतना कर रही हूँ - हर छुपे हुए- गहरे अंधेरो में पनपनते हुए- आज के दौर में गैर जरूरी रस्मो रिवाजों के बीजों को और एक दूसरे का दलन करने वाली नकारात्मक सोच को पनपने से रोक लेना चाहती हूँ और उस सोच की फसल का नुक्सान कर रही हूँ लिख लिख कर
सोमवार, 7 नवंबर 2016
फरीदाबाद में नारी कलम गोष्ठी का आयोजन
women tv india प्रोजेक्ट के आउटरीच कार्यक्रम के तहत 2 नवम्बर २०१६ को नारी कलम गोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद में किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सीमा बंसल ने की -इस गोष्ठी का सफल सञ्चालन एवं मार्गदर्शन wtv की निदेशक श्रीमती शारदा मित्तल ने किया ,गोष्ठी में दर्जनों महिलाओं ने अपनी अपनी कविता पढ़ी ,श्रीमती शारदा मित्तल ने बताया की ऐसे आयोजनों का महिलाओं के जीवन में अलग महत्व होता है जिनसे उनका आतम्विश्वास बढ़ता है और उनकी योग्यता व् नैसर्गिक हुनर को पहचान मिलती है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें