मंगलवार, 7 मार्च 2017

सुबह

बाहर भीगे हैं आँगन
भीतर मेरे मन का आँगन
भीगे है और भागे है
तुम्हारे पास जाने को
अल सुबह भी है दीवानी सी
भिगो रही है मेरी
आँखों के कोरो को
और बहे जाते हो तुम
मेरी आँखों से झर झर
खारे से कारे कारे से
दलदली सा है मन
धंसा हुआ है बेतरतीब सा
तेरी आँखों की हाँ में
तेरी जुबान की चुप्पी में
खोज नहीं पाता है
कमल बीज कोई
जो पनपे इस दलदल में
बहार ला दे मादक सी
वृक्ष पर लिपटी पुष्प लता सी
खिल जाऊं मैं हर्षाऊँ मैं
मेरी खुश्बू में महको तुम
बावरे से हो दहको तुम
बहार बने हम तुम दोनों
नवजीवन हो निर्जन में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें