जब मैं खुद के पास होती हूँ
तब मैं बहुत उदास होती हूँ
तब शब्द घुमड़ने लगते है
अक्षर भी उड़ने लगते है
मन कागज़ होने लगता है
दिमाग की कलम सरकती है
दिल की हर परत दरकती है
और कविता होने लगती है
फिर बेबस सी हो जाती हूं
और कलम उठाने भगती हूँ
कागज़ फिर रंगने लगती हूँ
ये उदासी भंगने लगती हूँ
फिर शब्द जो आने लगते है
कितने जाने पहचाने लगते है
खींचती जाती हूँ विषम लकीरें सी
सबके मतलब बनते जाते है
अभी लिख रही हु शेष भी शीघ्र ---sd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें