वरिष्ठ सामाजिक चिंतक व प्रेरक सुनीता धारीवाल जांगिड के लिखे सरल सहज रोचक- संस्मरण ,सामाजिक उपयोगिता के ,स्त्री विमर्श के लेख व् कवितायेँ - कभी कभी बस कुछ गैर जरूरी बोये बीजों पर से मिट्टी हटा रही हूँ बस इतना कर रही हूँ - हर छुपे हुए- गहरे अंधेरो में पनपनते हुए- आज के दौर में गैर जरूरी रस्मो रिवाजों के बीजों को और एक दूसरे का दलन करने वाली नकारात्मक सोच को पनपने से रोक लेना चाहती हूँ और उस सोच की फसल का नुक्सान कर रही हूँ लिख लिख कर
मंगलवार, 21 जनवरी 2025
इस रेस ट्रैक में कोई किसी के लिए रुकता उठना खुद पड़ेगा ही
यह दुनिया एक विशाल रेस ट्रैक है, जहाँ हर कोई अपनी मंज़िल की ओर भाग रहा है। कोई किसी के लिए रुकता नहीं, न ही यह देखता है कि कौन गिरा, कौन ठहरा, या कौन लड़खड़ा रहा है। हर इंसान अपनी ही मंज़िल पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।जब हम इस दौड़ में गिरते हैं, तो हमें अपने भीतर से हिम्मत जुटानी होती है, फिर से खड़ा होना होता है, और आगे बढ़ना होता है। गिरना अंत नहीं है, यह तो हमारे साहस और दृढ़ता का इम्तिहान है।लेकिन याद रखें, हर दौड़ का एक अंत होता है। कुछ लोग आधे रास्ते में रुक जाते हैं, कुछ मंज़िल से पहले, और कुछ मंज़िल तक पहुँचकर। लेकिन अंततः हर दौड़ समाप्त होती है। असली मायने इस बात के हैं कि हमने अपनी यात्रा को कितनी हिम्मत और जुनून से पूरा किया।अपनी दौड़ को उद्देश्यपूर्ण बनाएं, और हर कदम को मायने दें।@sd This world is like a vast racetrack, where everyone is running, driven by their own goals and aspirations. No one pauses, no one looks back to see who has stumbled, who has fallen, or who is struggling to keep up. Each soul is focused on their own finish line.When we fall on this relentless track, it’s up to us to summon the courage within, to rise again, and take those first steps forward. The journey doesn’t end with a fall—it continues with resilience, strength, and determination.But remember, every race has its end. Some will halt midway, some before reaching the finish line, and others right at it. Yet, the truth remains: every race concludes. What truly matters is not how far we ran, but how courageously we faced the journey.Keep running your race with purpose, and make every step count.@SdSuneeta Dhariwal Jangid
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें