बुधवार, 29 जनवरी 2025

केंचुली से मित्रता कब तक ?


सुनो ...और एक दिन सांप भी केंचुली उतार देता है आगे बढ़ जाता है कितना गहरा अर्थ है इस में 
समय के साथ सांप की लंबाई बढ़ती है पर केंचुली की नहीं ।और केंचुली पर परजीवी अपना बसेरा करने लगते है सांप को संक्रमण होने लगता है  उसकी चाल रुकने लगती हूं वो छटपटाता है  सांप परेशान होता है वह केंचुली को अपने दांतों से रगड़ कर उतारने लगता है वे पेड़ो से घिसता है खुद को ..पत्थरों से घिसता है खुद को और वह केंचुली उतार देता है वहीं छोड़ आगे बढ़ जाता है ।
भले मनुष्य अतीत की केंचुली साथ लिए फिरेंगे तो आगे चलेंगे कैसे नई त्वचा का आनंद ले ही नहीं सकेंगे । पुरानी केंचुली चिपकाए हम छटपटा रहे है घुट रहे हैं ये केंचुली अतीत की गलतियां है गुनाह है असफलताएं है पश्चाताप है आत्म ग्लानि हैं और हम इन्हें हम अपनी पीठ पर लादे हुए सरकने की कोशिश कर रहे है हमारी चमकती बलखाती देह  की स्पीड हम भूल गए हैं बस केंचुली की जड़कन में तने हुए इंतजार कर रहे है कि घुटन से तो अच्छा है जग से चले जाएं ।कोई हमारी केंचुली उतारने नहीं आएगा । लोग बेचारा कह कर आगे चल देंगे ।हमने अपने दांतों से खुद ही अपनी केंचुली पर प्रहार करना है बार बार करना है तोड़ना है इसे पत्थरों से पेड़ो से रगड़ना है जमीन पर लोट लोट कर इसको तोड़ना है खुद ही तब ही हम मुक्त होंगे तमाम तरह से परजीवियों से संक्रमणों से बोझ से।वक्त लगेगा पर केंचुली उतर जाएगी ।तंग रास्तों पर चलें ऊबड़ खाबड़ पर चलें कांटो में चले तो यह केंचुली जल्दी उतर जाएगी । फिर मिलेगी ताजी हवा ताजी त्वचा को और फिर घुटन नहीं होगी ।बस बोझ जो लिए फिरते हो उतार दो ।हल्के हो जाओ ।दौड़ने लगोगे ।चमकदार शीशे की तरह चमक दोबारा मिलेगी ।
समझ गए होंगे सब 
चलो अब सांप के बारे में जान लो 


सांप अपनी त्वचा यानी केंचुली उतारता है क्योंकि उसकी त्वचा उससे साथ नहीं बढ़ती. सांप की त्वचा खराब होने पर, या जब उस पर परजीवी लग जाते हैं, तब वह केंचुली उतारता है. सांप की केंचुली उतारने की प्रक्रिया को इक्डीसिस कहते हैं. 
सांप केंचुली उतारने के कारण: 
सांप की त्वचा खराब हो जाती है.
सांप के शरीर पर परजीवी लग जाते हैं.
सांप के शरीर का विकास होता है.
सांप को संक्रमण से मुक्ति मिलती है.
सांप केंचुली उतारने का तरीका:
सांप अपने जबड़ों की मदद से केंचुली उतारता है. 
सांप जंगल में चट्टानों, पेड़ों के ठूंठों, या पौधों के मज़बूत तने से अपने शरीर को रगड़ता है. 
सांप पानी के पास जाता है और केंचुली उतारता है. 
सांप की केंचुली से जुड़ी कुछ और बातें:
सांप की केंचुली का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं और दवाओं की रिसर्च में किया जाता है. 
मध्य प्रदेश की कुछ जनजातियां चर्म रोगों में सांप की केंचुली का इस्तेमाल करती हैं. और भी बहुत उपयोग हैं सांप की केंचुली के फिर कभी और जिक्र करेंगे 


सुनीता धारीवाल 

"केंचुली उतारो, नया जीवन पाओ"

सांप की केंचुली, जीवन दर्शन, आत्म-मुक्ति, अतीत का बोझ, बदलाव, नया जीवन, प्रेरणादायक विचार, आत्म-परिवर्तन, संघर्ष, मानसिक शुद्धि, आत्म-सुधार

#केंचुली_उतारो #जीवन_दर्शन #आत्ममुक्ति #बदलाव #प्रेरणा #नया_जीवन #संघर्ष_से_सफलता #आत्मपरिवर्तन #LetGo #MoveOn


2 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ नया करने या पाने के लिए पीड़ादायक पुरानी चीज़ को तज देने में ही समझदारी है।

    जवाब देंहटाएं