आज दिनांक 3 दिसंबर को पंचकुला में वीमेन टीवी इंडिया वीडियो पोर्टल की महिला टीम द्वारा wow womania गायन के शो के तीसरा ओपन ऑडिशन किया गया जिसमे 28 महिलाओं से भाग लिया और गीत गा कर सुनाये ।शो के म्यूजिक अरेंजर डॉ अरुण कान्त शर्मा ने चयनकर्ता की भूमिका निभायी और सभी गायिकाओं की गायन प्रतिभा का विश्लेषण किया ।
इस कार्यक्रम में जागृति सूद,मंझली सहारन ,धीरजा शर्मा,नीलम त्रिखा ,सुनीता गर्ग ,सुनीता नैन,सूचीत्रा ,हिमानी जांगडा ,गायत्री ,अनीता जांगडा ,शारदा मित्तल,नितिका अग्रवाल,निशु सहगल ,पवित्रा राणावत ,कंचन भल्ला कविता शर्मा,
शेहला जावेद ,सुमन गुग्लानी,पुनिता बावा को गायन के लिए चुना गया
इस शो की परिकल्पना श्रीमती सुनीता धारीवाल ने की है जिन्होंने बताया की यह शो भारतीय गायिकाओं के प्रति भावभीनी कृतज्ञता प्रकट करके उनके योगदान को स्मरण करने के लिए रचा जा रहा है ।भारतीय हिंदी फ़िल्म उद्योग में महिलाओं का किस प्रकार से पर्दारपण हुआ वे किन परिस्थितियों में फिल्मो में गाने लगी और किस प्रकार 1930 से आज तक महिला गायिकाओं का सफर जारी रहा ।प्रथम बोलती फ़िल्म आलमआरा से शुरू हुए गायन के सफर से लेकर आज तक का सफर इस शो में म्यूजिकल डॉक्युमेंट्री और लाइव महिला गायन का संगम के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा ।
जिसमे प्रत्येक दशक को दर्शाने के लिए अलग अलग महिलाओं की टीमें भाग लगीं ,चंडीगढ़ ट्राई सिटी की महिलाओं में इस शो के प्रति बेहद उत्साह देखा जा रहा है अब तक 65 महिलाएं तीन ऑडिशन में आ चुकी है जिनमे से 30 को सेलेक्ट कर लिया गया है ।आज के ऑडिशन में मोहाली से आई सुनीता गर्ग ने कहा कि वे गायन के अपने जुनून को रोक रही थी पर अब उन्हें अपने जैसी महिलाओं की टीम मिल गयी है इसलिए वे अब अपनी हसरत पूरी करेंगी ।
इस कार्यक्रम में भाग ले रही 65 वर्षीय कंचन जैन ने कहा कि गाने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं और वो नूरजहाँ सुरैया केे गीत तैयार कर रही हैं ।
युवा गायिका हिमानी ने कहा सभी आयु वर्ग की महिलाओं के साथ गाना एक शानदार अनुभव है हम इन सब में अपना भविष्य ढूंढ सकते हैं
पेशे से स्कूल टीचर संझना ने कहा कि मैं सिर्फ घर में ही गाती रहती थी और अब मंच पर गाने के लिए उत्साहित हूँ
नीलम ने कहा कि मैं गृहिणी हूँ मैंने कॉलेज में गाया और अब जब मेरे सामने अवसर आया अभी दबाई हुए शौक को बाहर निकलने का तो यह मंच मुझे भा गया और मैं इस टीम में शामिल हो गयो
इस शो का प्रैक्टिस का फाइनल राउंड 18 दिसंबर को होगा और उसके बाद मंचीय प्रस्तुति के लिए रिहर्सल होगी ।21 जनवरी को चंडीगढ़ के टैगोर थियेयर में इस शो का मंचन किया जायेगा
वीमेन टीवी की निदेशक शालिनी शर्मा ने बताया की वीमेन टीवी का मंच महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करता है जिसमे लेखन गायन ,नृत्य रंगमंच ,तथा अन्य सभी कलात्मक विधाओ जैसे पेंटिंग फोटोग्राफी वीडियोग्राफी ,वृतचित्र इतियादी सभी में महिलाओं को अवसर देगा ।प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें पहचान दिलाने के लिए भी कृत संकल्प है
समय समय पर ऐसे इवेंट्स किये जा रहे हैं जिसे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें