अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट (पंजीकृत )
परिचय
अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट एक सामजिक पहल है एक माँ की- एक परिवार की -पारिवारिक मित्रो की और उनसे जुड़े समाज के सम्मानित नागरिको की -.यह प्रयास है व्यक्तिगत भावनात्मक हानि के दर्द को समाज में खुशिया बांटने की उर्जा में परिवर्तित कर के कुछ प्रयास करने की -यह एक सांझा समाज कल्याण व जागरूकता का उपक्रम है जिसे 11 दिसम्बर 2013 को 23 वर्षीय दिवंगत पुत्र की स्मृति में कैथल जिले के मुख्यालय में ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत करवाया गया संक्षिप्त कार्य वर्णन -ट्रस्ट के गठन से अब तक ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा महिला अवम बाल विकास के क्षेत्र में सामजिक कल्याणकारी परियोजनाएं चलायी जा रही है जिनमे निम्नलिखित प्रमुख है -
मंगला परियोजना
-इस परियोजना के अंतर्गत गत वर्षो में हरियाणा के तीन जिलो में क्रमश कैथल कुरुक्षेत्र व् पंचकूला में 12 हजार किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य व व्यक्तिगत विकास का प्रशिक्षण दिया गया और इस दौरान उनकी व्यक्तिगत और सामजिक जिज्ञासा का निकारण किया गया .परामर्श उपलब्ध करवया गया और जिसे चिकित्सा की ज़रूरत थी उन बालिकाओं की मदद की गयी ,
मंगला परियोजना
-इस परियोजना के अंतर्गत गत वर्षो में हरियाणा के तीन जिलो में क्रमश कैथल कुरुक्षेत्र व् पंचकूला में 12 हजार किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य व व्यक्तिगत विकास का प्रशिक्षण दिया गया और इस दौरान उनकी व्यक्तिगत और सामजिक जिज्ञासा का निकारण किया गया .परामर्श उपलब्ध करवया गया और जिसे चिकित्सा की ज़रूरत थी उन बालिकाओं की मदद की गयी ,
नारी कलम मंच
महिलाओं में साहित्य व् लेखन की प्रतिभा को मंच देने हेतु और उनकी रुचि लेखन में जागृत करने हेतु अब तक प्रत्येक माह कविता गोष्ठीयों एवम मंचीय प्रस्तुतियों का आयोजन किया है इस मंच से हरियाणा के 6 जिलो की महिलाएं सक्रिय रूप से जुडी है और हमारा कारवां दिन प्रति दिन बढ़ रहा है
वीमेन टीवी इंडिया नेटवर्क
www.wtvindia.in
यह प्रयास है भारत की महिलाओं को एक संवाद माध्यम से जोड़ने का उनकी कही अनकही कहानियों को मुद्दों को सांझा करने का ,उनके हुनर को मंच देने का .उनकी तकनीकी क्षमता को बढाने का .उन्हें अपनी बात कहने के अवसर देने का .इस परियोजना से भारत भर से ३००० महिलाएं सक्रियता से जुडी है और इस परियोजना से प्रभावित है
सरोकार
अब तक सरोकार कार्यक्रम श्रृंखला में राष्ट्र के ज्वलंत सामजिक मुद्दों पर परिचर्चाएं आयोजित की गयी और व तीन संस्थाओं को सम्मानित किया गया इन परिचर्चाओं में सैंकड़ो लोगो ने अपनी उपस्तिथि दिखाई है और इस परियोजना में ज़रूरत मंद बच्चो को हर साल स्कूल की किताबे वर्दियां व् कुछ बच्चो की फीस अदा की जाती है ,अब तक हम २०० बच्चो तक पहुंचे है और उन्हें समय समय पर ज्ञान व् ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों से लगतार प्रयास किये जा रहे हैं जोकि आप सब आशीर्वाद एवं सहयोग के बिना संभव नहीं है
सुनीता धारीवाल
.
महिलाओं में साहित्य व् लेखन की प्रतिभा को मंच देने हेतु और उनकी रुचि लेखन में जागृत करने हेतु अब तक प्रत्येक माह कविता गोष्ठीयों एवम मंचीय प्रस्तुतियों का आयोजन किया है इस मंच से हरियाणा के 6 जिलो की महिलाएं सक्रिय रूप से जुडी है और हमारा कारवां दिन प्रति दिन बढ़ रहा है
वीमेन टीवी इंडिया नेटवर्क
www.wtvindia.in
यह प्रयास है भारत की महिलाओं को एक संवाद माध्यम से जोड़ने का उनकी कही अनकही कहानियों को मुद्दों को सांझा करने का ,उनके हुनर को मंच देने का .उनकी तकनीकी क्षमता को बढाने का .उन्हें अपनी बात कहने के अवसर देने का .इस परियोजना से भारत भर से ३००० महिलाएं सक्रियता से जुडी है और इस परियोजना से प्रभावित है
सरोकार
अब तक सरोकार कार्यक्रम श्रृंखला में राष्ट्र के ज्वलंत सामजिक मुद्दों पर परिचर्चाएं आयोजित की गयी और व तीन संस्थाओं को सम्मानित किया गया इन परिचर्चाओं में सैंकड़ो लोगो ने अपनी उपस्तिथि दिखाई है और इस परियोजना में ज़रूरत मंद बच्चो को हर साल स्कूल की किताबे वर्दियां व् कुछ बच्चो की फीस अदा की जाती है ,अब तक हम २०० बच्चो तक पहुंचे है और उन्हें समय समय पर ज्ञान व् ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों से लगतार प्रयास किये जा रहे हैं जोकि आप सब आशीर्वाद एवं सहयोग के बिना संभव नहीं है
सुनीता धारीवाल
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें