खेल
जिंदगी के ओलंपिक में
सब खेल ही हो थे
आँखों के खेल
सियासत के खेल
गृहस्थी के खेल
बहुत उत्कण्ठा होती थी
खेल देखने की
खेल खेलने की भी
जूझती हुई
सब खेल हारी मैं
नहीं बोला गया
किसी भी मंच से मेरा नाम
किसी पदक के लिए
किसी पद के लिए
उन लाखो करोडो
खिलाडियों की तरह
जो टाट पर प्रैक्टिस कर
मखमल पर ट्रायल देते हुए
फिसल जाते हैं
उनके पास
फिसलन प्रतिरोधी
न जूते होते है
न कोच होते है
बस सपने होते हैं
एक देश होता है
ट्रायल में
गहरी चोट खा
वो बाहर बैठ जाते है
और फिर कोई
खेल न खेलते है
न देखते ही है
सुनीता धारीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें